
- गोल्डी राठौर , इंदौर , मध्य प्रदेश (6269811111)
गरीब लोगों की मेहनत से कमाई हुई पूंजी को अपनी भूमि की माफियागिरी में लिप्त ये लोग गरीबों को आशियाने के लालच का सट्टा खिलवाते हैं।।जिसमें हारने का डर हर वक्त उस गरीब को रहता हे जिसने अपने सालों की पूंजी इन बड़े माफियाओं के हाथ में रख दी हैं।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और सात बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा लाने वाला ये इंदौर शहर अब भूमि माफियागिरी में भी जल्द ही देश के सर्वोच्च शहर होने का तमगा लाएगा ।। प्रशासन द्वारा समय,समय पर इन भूमाफियाओं को सबक सिखाने के लिए सहारनीय कार्यवाही तो करी हे पर ये भूमाफिया अब प्रशासन की पहुंच से दूर जाते जा रहे हे।।
क्योंकि जिस तरीके से भूमाफियों ने जिले में आने वाले गांवो को अपना निशाना बनाया हे उससे लगता हे कि ये भूमाफिया प्रशासन से दूर पहुंच रहे हे ।। शहर से सटे रालामंडल अभ्यारण के पीछे वाले इलाके में इसकी एक तस्वीर हमे देखने को मिलती हे जहां पर ये भूमाफिया अपनी अवैध कालोनियां का फलता फूलता धंधा या कहे कि अपनी भूमाफियागिरी का प्रदर्शन बखूबी कर रहे हे।।
इस क्षेत्र में कई कालोनियां इन भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से काट दी गई हे जहां रोजमर्रा पर दिहाड़ी करने वाले गरीब या मजदूर वर्ग के लोगों को अपने इस अवैध भूमि को उनके सपनों का आशियाना बनाने का मौका बताते हे और अवैध भूमि का सट्टा इन गरीबों से लगवाते हे।।
इन भूमाफियाओं को न अब प्रशासन का डर बचा हे और न जेल जाने का डर बचा हे कुछ भूमाफिया तो कई बार इस अवैध कालोनी के विषय में जेल तक जा चुके हे।।कालोनियां में इस प्रकार के प्लॉट की बिक्री की रोक पर प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नजर नहीं आता क्योंकि अगर प्रशाशन इस प्रकार की कालोनियों पर ध्यान दे तो शायद भूमि के सट्टे को खिलवाने वाले ये बुकी शायद आज इन गरीबों साथ खेलते नजर नहीं आते।।
रालामंडल अभ्यारण के पीछे पाटीदार नें काट डाली एकता नगर अवैध कॉलोनी
पाटीदार रालामंडल अभ्यारण के पीछे के इलाके में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी काट दी गई जिसका नाम एकता नगर रखा गया है और पाटीदार का खास कल्लू यहा का रखवाला हे यह कालोनी पूर्ण रूप से अवैध रूप से काटी गईं हे जहां गरीब लोगों को सपनों का आशियाना बनाना बता कर कॉलोनी में अवैध प्लॉटों का सट्टा खिलवाया जा रहा हैं।। वही जब जिम्मेदारों से इस विषय पर बात की गई तो उनका कहना यह है कि हमारे द्वारा पहले ही अधिकारियों को इन अवैध कॉलोनीयों की रिपोर्ट दे दी गई है अब कार्यवाही बाकी है वही इस पूरे मामले पर जब हमारे द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला इन माफियाओं के ऊपर पहले भी कार्यवाही हो चुकी है लेकिन यह माफिया आज भी अवैध कॉलोनी में जमीनों की बिक्री कर रहे हैं।।