
देवरिया, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सबसे अधिक शिकायत विद्युत विभाग की गयी। आख्या उपलब्ध नहीं कराने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक किसान दिवस में स्वयं आयेंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान करायेंगे। लापरवाही करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने गत माह में किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या बतायी। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्रों की बुकिंग 23 अक्टूबर तक होगी। विभाग में तोरिया, राई सरसों का मिनीकिट आया है, जिसका वितरण राजकीय कृषि भण्डारों से किया जा रहा है।