A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, तीन मजदूरों की मौत व एक दर्जन से अधिक घायल

रिपोर्ट आरिफ अली

झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेंड़ा में खेत पर काम करने के लिए गए मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को नाले में गिरे ट्रैक्टर ट्राली से निकाला गया इसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य गुरसरांय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने 3 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया। एक दर्जन घायलों का उपचार किया जा रहा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है और उसके दोनों बेटे काल के काल में समा गए हैं एक परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने घायलों का हालचाल जाना और मरीजों की हरसंभव मदद का भरोसा दिया मरीजों को वाहन करके उनके घर तक पहुंचाया। वहीं मृतक के साथ घायल सभी ललितपुर जिले के बताए गए। कृषि वाहनों से मजदूरों को ढोने पर रोक के बावजूद भी आए दिन घटनाएं सामने आती है क्योंकि लोग इस बात को नहीं मानते की ट्रैक्टर ट्राली सामान ढोने के लिए है ना की सवारियां वहीं उपजिलाधिकारी के साथ मौके पर गरौठा तहसीलदार मदनमोहन गुप्ता व थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर वेदप्रकाश पाण्डेय मौजूद रहे।

वन्दे भारत से आरिफ अली की – रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!