
महुआडीह, क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
महुआडीह थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अनावती देवी पत्नी योगेन्द्र यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके गांव के कुछ लोग जमीन पर नींव खोदने लगे। मना करने पर उनके लड़के को गालियां देते हुए लाठी, डंडे से मारने पीटने लगे। जिससे उनके लड़के का दाहिनी कलाई टूट गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अंगद पुत्र हरिचन्द्र यादव, इंद्रावती देवी पत्नी हरिचन्द्र, सावित्री पत्नी स्वर्गीय मंहगू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।