
आज दिनांक 10/11/24 को जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष श्री अनुज कुमार सिन्हा और सदस्यों ने डिनोबली कालोनी में जा कर वहां की समस्याओं पर चर्चा की तथा भारतीय जनता पार्टी में हो रहे परीवारवाद का विरोध करते हुए वहां के लोगों से अपील किया की अपना मतदान ऐसे लोगो को ना देने की अपील की।
और 22/12 बस्ती के रहने वाले रामप्रित राजभर से उसके आवास पर जाकर उनका हाल पूछा, पुर्व में छठ पूजा के दिन सेंदरा छठ घाट पर पटाखे से उनके पैर में चोट लग गई थी , वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं ऐसी मनोकामना की।