A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशचित्रकूटताज़ा खबरदेश

सरधुवा थाना पुलिस को मिली शानदार सफलता कई महीनो से फरार जानलेवा हमलें एवं लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार

मामूली कहासुनी के बाद युवक ने किया था भाजपा नेता पर जानलेवा हमला एवं की लूटपाट


चित्रकूट 10 नवंबर 2024

सरधुवा थाना पुलिस को मिली शानदार सफलता कई महीनो से फरार जानलेवा हमलें एवं लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

मामूली कहासुनी के बाद युवक ने किया था भाजपा नेता पर जानलेवा हमला एवं की लूटपाट

जनपद चित्रकूट करीब डेढ़ महीने पहले आपसी कहासुनी के बाद भाजपा नेता के ऊपर किया गया था जानलेवा हमला एवं लूटपाट करने के मामले में सरधुवा पुलिस ने आरोपी कुमकुम उर्फ अखिलेश को किया गिरफ्तार आरोपी बालू खनन माफिया कुख्यात अपराधी कुमकुम और अखिलेश के बांदा ,बदौसा ,कर्वी ,पहाड़ी सरधुवा अलग-अलग कई कोतवाली थाना सहित लगभग 30 मुकदमे सुसंगत धाराओं में दर्ज हैं आरोपी कुमकुम उर्फ अखिलेश सरधुवा थाना के ग्राम पंचायत नहरा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। इसके बाद भी पार्टी के ही सफेद खादीधारी के फोन लगातार पुलिस के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि कुमकुम उर्फ अखिलेश कुमार को छोड़ दिया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!