कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवउठनी ग्यारस 12 नवंबर को है। सनातन में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है ऐसे में 12 नवंबर को एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे इसके बाद सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे विवाह के सबसे अधिक शुभ मुहूर्त अगले साल अप्रैल में है। देवउठनी को देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है कार्तिक मास हिंदू सनातन वैदिक पंचांग का आठवां महीना होता है जो भगवान विष्णु को समर्पित है कार्तिक मास में किया गया स्नान, दान और तुलसी पूजा कभी खत्म न होने वाला पुण्य देते हैं सदियों के परंपरा आज भी कायम है।
- संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़
- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज ङीङवाणा-कुचामन