आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनी विषया गांव निवासी दिनेश यादव 32 वर्ष रात में खेत में पानी चलाने गया था रात में लाइट कट जाने से घर वापस आ गया परिजनों से कहा लाइट आने पर पानी चलाने जाऊंगा और घर के पीछे सोने चला गया सुबह उठकर परिजन खोजने लगे तभी पता चला घर से 200 मीटर दूरी पर युवक का शव पेड़ से लटकता मिला सूचना पाकर घर पर कोहराम मच गया घटना का कोई कारण पता नहीं चला मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया दिनेश चार भाइयों में सबसे छोटा था और वह घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करता था दिनेश के पास एक पुत्र था थाना गंभीरपुर बसंत लाल ने बताएं कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद घटना की जांच की जाएगी
2,505 Less than a minute