रेल प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा एवं यात्रीगणों को कन्फर्म सीट उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दपूम• रेलवे से गुजरने वाली ट्रेन क्रमांक 12880/12879- भुवनेश्वर- एलटीटी भुवनेश्वर एक्सप्रेस मे दो अतिरिक्त एसी3 कोच को अस्थाई रूप से लगाई जा रही है। अतिरिक्त कोच की यह सुविधा ट्रेन क्रमांक 12880- भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस मे 12 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर 2024 तक तथा ट्रेन क्रमांक 12879- एलटीटी- भुवनेश्वर एक्सप्रेस मे 14 दिसंबर से लेकर 01 जनवरी 2025 कोच उपलब्ध रहेगी। रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों से इस अतिरिक्त कोच की सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।
2,508 Less than a minute