सहसवान: जिले में ठंड बढ़ने के साथ-साथ भैंस चोर भी सक्रिय हो गए हैं खासकर सहसवान इलाके में भैंस चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं अब तक कोल्हार और चंदैसी में पांच भैंस चोरी हो चुकी हैं ग्राम कोल्हार निवासी ओमपाल का कहना है कि वह अपने घर में सो रहे थे उनकी भैंस घर में बंधी थी सुबह सोकर उठे तो उनकी पांच भैंस चोरी हो चुकी थी इसके बाद उन्होंने अपनी भैंसों की खोजबीन की वह उन्हें तलाश करते हुए गांव के नजदीक भट्टे पर पहुंचे वहां देखा तो एक भैंस की जंजीर पड़ी थी और पिकअप के पहियों के निशान भी बने थे उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है इधर चंदैसी गांव में भैंस चोरी करने की कोशिश की गई गांव के सोमवीर का कहना है कि रात के समय तीन चोर उनकी दो भैंसों को खोलकर ले जा रहे थे जब उनको पता चला तो वह शोर मचाने लगे तो कर भैंसों को छोड़कर भाग गए जब वह पिकअप को लेकर भागे बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर सोहरा के नजदीक पिकअप जाकर खाई में पलट गई और उसके बाद चोर मौके से भाग गए पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बदायूं ब्यूरो. ताजिर सलमानी की रिपोर्ट