खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के द्वारा काम मे तेजी और सुधार लाने हेतु एक नया वर्जन लॉच किया है। परंतु इससे राशन दुकानदारों को और समस्या झेलनी पड़ रही है। पॉस मशीन मे अनाज का कोटा लोड नही होने के कारण राशन वितरण केंद्र के दुकानदार समय से अनाज वितरण नही कर पा रहे है।राशन दुकानों मे अनाज तो रखा है परंतु सिस्टम सही तरीके से काम नही करने से दुकानदार अनाज वितरण करने मे असमर्थ हो रहे है। राशन वितरण दुकानदारों ने खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों एवं शासन को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए पत्र लिखकर शीघ्र ही इस समस्या को हल करने की मांग की है। लाभार्थी को अनाज देने के पूर्व राशन दुकानदार लाभार्थी का अंगूठा पॉस मशीन लगाता है, मशीन पर अंगूठे का निशान सही दिखने पर अनाज दिया जाता है।
विभाग ने सिस्टम मे सुधार लाने के लिए आईएईपीडीएस शुरू किया। परंतु मशीन मे अनाज का कोटा लोड नही होने की वजह से अनाज वितरण का काम ठप्प हो रहा है।इस तकनिकी समस्या के वजह से राशन दुकानदार और लाभार्थी के मध्य विवाद की स्थिति पैदा होती है।
2,502 Less than a minute