दक्षिण पूर्व चक्रधरपुर रेलमंडल के पेसैता स्टेशन यार्ड मे एफओबी गर्डर लॉचिंग के लिए रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक किया जायेगा। इस कारण से ट्रेनों इस मार्ग पर परिचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेन क्रमांक-18110/18109-नेताजीसुभाषचंद बोस इतवारी -टाटानगर एक्सप्रेस 17 दिसंबर 2024मंगलवार को रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक-202821-पुणे- संतरागांछी- हमसफर एक्सप्रेस 16 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से 2:45 घंटे विलंब चलेगी। ट्रेन क्रमांक-12767-हुजूर साहेब नादेडं से संतरागांछी एक्सप्रेस 2:30घंटे विलंब हे चलेगी। 12221-पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चलेगी। 12262-हावड़ा-सीएएसटी दूरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चलेगी।
2,501 Less than a minute