सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 दिसंबर 2024/ जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 17 दिसंबर की स्थिति में 30233 किसानों से 131039.24 क्विंटल धान खरीदी किया गया। लक्ष्य के विरुद्ध 40934.04 मोटा धान, 6.04 पतला धान, 90099 .16 सरना धान की खरीदी की गई है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने जानकारी दी है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 89596 पंजीकृत किसान हैं, जिसमें 30233 किसानों के द्वारा धान विक्रय किया। किसानों के द्वारा रकबा 25253.27 हेक्टेयर में उपजे हुए धान का विक्रय किसानों ने किया है । अभी तक 33.75 % कृषकों ने धान विक्रय किया है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि सभी धान उपार्जन केंद्रों के लिए धान खरीदी करने के लिए बारदाना पर्याप्त है। किसी भी किसान को बारदाना या अन्य किसी कार्यों के लिए तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी । जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि बफर लिमिट में 65 समितियां है। संग्रहण केंद्र का जारी टीओ 23946 मै. टन रहा, जिसमें 7202 टन धान समिति केंद्र से उठाव किया जा चुका है। 17 दिसंबर की स्थिति में 12795.16 किसानों का टोकन काटा जा चुका है। जिले के सभी राइस मिलर्स धान उठाव करन लिए डीईओ कटवा रहे हैं। अनुमान है कि 31 दिसंबर से पूर्व खरीदी केंद्रों में धान का पूरा उठाव हो जायेगा।
2,502 Less than a minute