नशा के दुष्प्रभाव, सड़क दुर्घटना एवं सायबर क्राईम को लेकर कुठला ने किया जागरूक
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं सायबर संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लोगों को जागरूक किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय व स्टाफ द्वारा ग्राम खरखरी नम्बर 2 में चण्डी मेला के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान आम जन को नशा के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों का पालन करने एवं सायबर क्राईम से बचने के प्रभावी उपायों को बताया गया साथ ही उपस्थित जन समुदाय को नशा न करने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में करीब 200 लोग उपस्थित रहे।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र,,8103306266