आगरा में आज 17-2-2024 वनरक्षक प्रतिरक्षण केंद्र बांईपुर आगरा में पौधशाला एवं वृक्षारोपण सम्बन्धी महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी हेतु संगोष्ठी आयोजित की गई । उक्त संगोष्ठी मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान मुख्य वन संरक्षक / प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन आगरा श्री बी प्रभाकर उपस्थित हुए, उनके व्दारा पौधशाला एवं वृक्षारोपण सम्बन्धी महत्वपूर्ण/ तकनीकी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया, तथा पौधशाला माली का ही पौधशाला में सबसे महत्वपूर्ण योगदान बताया गया ।
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर