गांवों के ओर अभियान 2024 अभियान के तहत आयोजित होंगे प्रशासन गावों के संग शिविर, सुबह 10 बजे गंगरार पंचायत समिति में 10 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे । तथा शिविर में पालनहार, पेंशन, पट्टे, शौचालय आवेदन, आधार, राशन कार्ड, जन आधार, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के अलावा शिविर में परिवादों का भी हाथों हाथ निस्तारण किया जाएगा । इस शिविर में सरकार के माध्यम से किए जा रहे
नवाचारों और प्रयासों की भी जानकारी दी जाएगी , शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत करने के प्रयास किये जायेंगे। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित करने का होगा प्रयास, आयोजित होने वाले शिविर की तैयारियों का SDM पंकज बड़गुर्जर ने जायजा लिया
![Photo of chandra prakash bilwal](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_1903-150x150.jpg)
2,504 Less than a minute