रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्ग- हाटिया- दुर्ग स्पेशल ट्रेन को मार्च 2025 तक चलाए जाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन क्रमांक- 08185/08186 दुर्ग हाटिया दुर्ग द्वि सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब अवधि 27 दिसंबर 2024 से बढ़ाते हुए अब इसका परिचालन मार्च 2025 तक किया जा रहा है।वहीं ट्रेन क्रमांक-08185 हाटिया दुर्ग हाटिया द्वि सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन परिचालन 31 दिसंबर से बढ़ाते हुए 27।मार्च तक किया गया है। ट्रेन क्रमांक-08186 दुर्ग हाटिया दुर्ग द्वि सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 01 जनवरी 28 मार्च तक बढ़ाया गया है। इस ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ाने से हाटिया रांची होकर झारखंड के अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को लाभ मिल सकता है।
2,501 Less than a minute