A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बैरिया में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 

बैरिया- बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान मेंशुक्रवार को बी आर सी बैरिया पर एक दिवसीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्य और परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं यथा डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, बालिका शिक्षा का पीपीटी के माध्यम से जनसामान्य तक प्रचार प्रसार करना रहा,जिसमें मुख्य अतिथि शांति देवी चैयरमैन बैरिया विशिष्ट अतिथि , सुनील कुमार उप जिलाधिकारी बैरिया द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कस्तूरबा के बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया पंकज मिश्र ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संगोष्ठी के उद्देश्य पर चर्चा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ब्लॉक के समस्त विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं के19 पैरामीटर पर संतृप्त करने तथा 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों के नामांकन एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन व नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराने हेतु ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए अनुरोध किया गया।

  • संगोष्ठी में उपस्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयास एवं उनकी चुनौतियों तथा कठिनाइयों पर ध्यान आकर्षण किया गया।
    बरिष्ठ शिक्षक भरत प्रसाद गुप्त के द्वारा संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता, ग्राम वासियों का विद्यालय से जुड़ाव, बालिका शिक्षा, मीना मंच, मिशन शक्ति, इको क्लब गठन एवं विद्यालयों में संचालित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
    *कायाकल्प के अवशेष कार्यों को पूरा कराने में सहयोग करें ग्राम प्रधान : उपजिलाधिकारी*
    विशिष्टअतिथि उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान व शिक्षकों में आपसी सामंजस्य से ही विद्यालय का विकास होगा। प्राथमिक शिक्षा बच्चे की नींव होती है। इसको सभी लोग मिलकर मजबूत करें ताकि आगे चलकर बच्चे का सर्वागीण विकास हो और हमारा देश आगे बढ़े।
    अंत में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए कोयला राम बाबा के प्रधानाध्यापक संतोष कौशल ,कम्पोजिट विद्यालय चांदपुर के आशुतोष उपाध्याय एवं अखिलेश पाण्डेय के साथ ही सम्बंधित प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए,आभार प्रकट प्रकट किया गया, तथा निपुण भारत मिशन की संकल्पना को साकार करने की बात कही गयी।
    संगोष्ठी में ADO पंचायत उमेश सिंह ,cdpo सरस्वती शाक्य,शुकदेव पाण्डेय,प्रदीप यादव,रामेश्वर उपाध्याय,रमेश तिवारी प्रधान संघ के नेता अरुण यादव ने भी अपने विचार रखे।
    शिवाजी सिंह प्रधान चांदपुर, हृदय वर्मा प्रधान अध्याय छपरा ,अखिलेश कुमार यादव प्रधान प्रतिनिधि चक गिरधर, विजेंद्र सिंह प्रधान केहरपुर, जितेंद्र वर्मा प्रधान तालिमपुर उपस्थित रहे।
    *इनकी रहीसक्रियता*
    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीवन ज्योति,संजीव तिवारी,पीयूष ठाकुर,निर्भय सिंह,सतीश दुबे प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।

    कार्यक्रम का संचालन श्यामनन्दन मिश्र “मन्टू” ने किया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!