आज सोमवार को Ancient Human Rights Council के सदस्यों द्वारा डॉ विपिन कुमार गुप्ता, महासचिव के नेतृत्व मैं गठित टीम ने जिला अस्पताल, आगरा मैं पहुंचकर मरीजों का हालचाल जानकर उनकी समस्या सुनी. गंभीर मरीजों को इलाज़ के लिए सम्बंधित डॉक्टर से परामर्श करवाया तथा उचित जाँच जैसे : एक्सरे, CTC , टीबी जाँच, ECG आदि करवाकर लोगो को बताया कि संगठन कैसे काम करता है आप कैसे इसमें शिकायत कर सकते है. लोगो को अपने अधिकारों के बारे मैं जागरूक किया. लोग टीम से मिलकर काफ़ी खुश नज़र आये.
- Ancient Human Rights Team: डिस्ट्रिक इंचार्ज , राजीव कुमार सहायक डिस्ट्रिक्ट, अनिल कुमार, मनीष कुमार , मन्नत यादव , सौरभ कुमार, आदि सदस्य मौजूद रहेl