
जुन्नारदेव – शहर मे बेरोजगारी चरम पर है! युवा बेरोजगारी के चलते गलत काम धंधों में एवं गलत नशा खोरी लत और सट्टे जुए जैसे कामों मे लगे है! जिसमे शहर मे संचालित हो रहे स्नूकर(पूल) मे शर्तबाजी लगा कर बड़े बड़े दाव लगा रहे है! आये दिन वाद -विवाद हो रहे है! जिसके चलते बड़े गंभीर लड़ाई झगड़ो की स्तिथि उत्पन्न हो रही है! और लोग अपना घर द्वार की जिम्मेदारीओ को छोड़ कर गलत आदतों नशा खोरी शराब सट्टा शर्तबाजी के चलते गृहक्लेस और घर बर्बाद हो रहे है लेकिन तारीफ तो इन अवैध धंधा करने वालो की है जो छाती ठोक कर दिलेरी से अवैध काम कर रहे है!और जिम्मेदार आंख मुंदे बैठे है! स्नूकर पूल में ही शर्तबाजी के साथ सट्टा मटका और नशे की भी व्यवस्था की जाती है!