मिशन बुनियाद लेवल-1 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली मे शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा खंड स्तरीय मिशन बुनियाद लेवल-1 प्रवेश परीक्षा बैच( 2025-27)का आयोजन किया गया| इस प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने के लिए खंड ओढ़ा में 2 परीक्षा केंद्र पीएमश्री ओढ़ा और मॉडल संस्कृति विद्यालय कालांवाली बनाए गए| प्राचार्य जगदेव सिंह गिल के निर्देशन में इस प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया|मिशन बुनियाद खंड ओढ़ा की केंद्र समन्वयक दीपा अरोड़ा ने परीक्षा का निरीक्षण किया|यह जानकारी देते हुए खंड मीडिया प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में राजकीय विद्यालय के 294 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमे 259 विद्यार्थी उपस्थित और 35 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे| मिशन बुनियाद परीक्षा के लिए राजकीय विद्यालय के 8वीं कक्षा के विद्यार्थी ही पंजीकरण करवा सकते है| जिन्हे आगामी कक्षाओं में आईआईटी,मेडिकल व अन्य प्रतियोगिताओं की निशुल्क कोचिंग देकर तैयारी करवाई जाती है|प्राचार्य जगदेव सिंह गिल ने बताया कि इस योजना से प्रदेश के कई विद्यार्थी अपने सपनों की उड़ान भरने में सफल रहते है| परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य ने समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया|इस अवसर पर गुरदीप बराड, हरपाल सिंह,गगन डीपीई, देवेंद्र फौजी, नीरज लाल मौजूद रहे|