2,510 Less than a minute
Read Next
24/12/2024
कटरा कालिंजर के युवक का शव नाले से मिला
24/12/2024
शादी का झांसा देकर ठगने वाले गिरफ्तार
24/12/2024
Moradabad: सार्वजनिक शाैचालयों में महिलाओं को मिलेंगे सेनेटरी पैड, बुधबाजार समेत अन्य जगहों पर लग रही मशीनें।मुरादाबाद नगर निगम ने महिलाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाना शुरू किया है। पांच रुपये में सेनेटरी पैड उपलब्ध होंगे, साथ ही शौचालयों की सफाई और फीडबैक मशीनें भी लगाई जा रही हैं। क्लीन टॉयलेट चैलेंज के तहत शौचालयों को आधुनिक और स्वच्छ बनाया जा रहा है।
24/12/2024
UP: ‘बदायूं में भाजपा विधायक ने किया महिला से दुष्कर्म… शर्मनाक’, डिंपल यादव ने योगी सरकार को घेरा।बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य के मामले को लेकर मैनपुर की सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बदायूं की घटना को शर्मनाक बताया। मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
24/12/2024
आग में बारूद डालने से विस्फोट चार लोग झुलसे
24/12/2024
मरूधरा किसान यूनियन अलवर टीम द्वारा चौधरी चरण सिंह जयंती किसान दिवस पर सम्मेलन का आयोजन
24/12/2024
संभल से हैरान करने वाला वीडियो: दुकान में घुसे चोरों की अजब कहानी, एक ने डांस तो दूसरा उड़ाता रहा काजू-बादाम।संभल के बहजोई में चोरों ने दुकान में घुसकर करीब ढाई लाख रुपये का माल और नकदी चुरा ली। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर सामान समेटता और दूसरा डांस करता दिखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
24/12/2024
बिजली चोरी: सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के मीटर की 26 को होगी जांच, लग चुका है 1.91 करोड़ का जुर्माना।संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के घर के बिजली मीटर की जांच 26 दिसंबर को होगी। विद्युत परीक्षणशाला में यह अंतिम जांच होगी। सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है।
24/12/2024
संभल हिंसा: पुलिस से मैगजीन लूटने का आरोपी गिरफ्तार, 450 चेहरों की तलाश, संदिग्धों से लगातार हो रही पूछताछ।जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए उपद्रव में शामिल दीपा सराय निवासी आकिब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दरोगा से पिस्टल की मैगजीन और टियर गैस के गोले लूटे थे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
24/12/2024
संभल: सीओ अनुज चौधरी पर इंटरव्यू का दबाव बनाने वाला यू-ट्यूबर गिरफ्तार, बहस का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल। सीओ अनुज चौधरी पर इंटरव्यू का दबाव बनाने वाला यू-ट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर सीओ इंटरव्यू डालना चाहता था, लेकिन जब इंटरव्यू नहीं हुआ तो ऑडियो वायरल कर दी।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
UP: बावड़ी की तलाश खोल रही भूमिगत बड़ी इमारत का रास्ता… सीढ़ियां, सुरंग जैसे गलिगलियारों के अलावा कमरे नजर आए। लक्ष्मणगंज में 17 दिसंबर को खंडहरनुमा प्राचीन मंदिर मिला था। इसे 150 वर्ष पुराना बांकेबिहारी मंदिर बताया गया था। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में सनातन सेवक संघ के पदाधिकारी ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर लक्ष्मणगंज के ही एक प्लॉट में प्राचीन बावड़ी होने का दावा किया था।
24/12/2024
आज वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा जनता दरबार में उपस्थित हुए 50से अधिक आमजनों की शिकायते सुनी गई।
24/12/2024
मुरादाबाद में AIMIM कार्यकर्ताओं का शाहके खिलाफ प्रदर्शन: गृहमंत्री के इस्तीफे कीमांग; कहा -अम्बेडकर पर शाह की टिप्पणी सेपूरा देश नाराज
24/12/2024
मुरादाबाद गोकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ मुठभेड़ में गोकशी के दो बदमाशों को लगी गोली दोनों बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर कर किया गिरफ़्तार चेकिंग के दौरान पिकअप सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ घायल बदमाशों को कराया ज़िला अस्पताल में भर्ती
24/12/2024
मुरादाबाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया 15 हजार के इनामी को गिरफ्तार इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना की टीम ने किया खुलासा पिछले काफी समय से फरार चल रहा था इनामी बदमाश अनिल पंवार अंतराज्यीय स्तर के वाहन चोर गिरोह को संचालित कर रहा था पकड़ा गया बदमाश पुलिस ने आरोपी अनिल के पास से भारी मात्रा में चाबियां, नंबर प्लेट, और वाहन चोरी के उपकरण किए बरामद गिरोह के लोग रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागज तैयार करके बेचते थे वाहन #UttarPradesh #hindikhabar #moradabad @moradabadpolice
24/12/2024
वाराणसी में मंत्री, विधायक और प्रशासन पर उठे सवाल, अपने खर्च से पुल बना रही जनता,8किमी की दूरी होगी कम, हजारों बार गुहार लगाई…
24/12/2024
Check Also
Close
- पेसा एक्ट महोत्सव मनाया,निकाली जागरूकता रैली24/12/2024