उत्तर प्रदेशबस्ती

जनपद में किया गया कुल 1814 ग्रामों में 116634 घरौनी का वितरण – डीएम

 

घरौनी का उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का कानूनी अधिकार और स्वामित्व प्रदान करना – विजय लक्ष्मी गौतम

जनपद में किया गया कुल 1814 ग्रामों में 116634 घरौनी का वितरण – डीएम

बस्ती – स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री के द्वारा स्वामित्व कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम एवं उद्बोधन और उसी के क्रम में मुख्यमंत्री के स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम एवं उद्बोधन का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय के साथ-साथ समस्त तहसील एवं विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रमों में किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि प्रधानमंत्री द्वारा जन सामान्य को अपने अपने अधिकार के स्वामित्व का कार्ड वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। इससे विशेष कर आबादी भूमि विवाद अर्थात स्वामित्व संबंधी विवादों का निराकरण हो सकेगा।
उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि स्वामित्व सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई, एक महत्वकांक्षी योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनकी संपत्ति का कानूनी अधिकार और स्वामित्व प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की भूमि को डिजिटल रूप में रिकॉर्ड करने का कार्य किया है, जिससे उन लोगों को अधिकार मिले जिनके पास पारंपरिक रूप से भूमि का कोई दस्तावेज नहीं था। इस प्रमाणपत्र से ग्रामीण नागरिकों को न केवल कानूनी अधिकार प्राप्त होता है, बल्कि उन्हें अपनी संपत्ति पर बैंक लोन लेने अन्य आर्थिक गतिविधियों में भाग लेने का भी अधिकार मिलता है। इससे ग्रामीण जीवन में सुधार के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है। इस अवसर पर उन्होने आडिटोरियम में 15 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होने स्वच्छता व नशामुक्ति के प्रति लोगों को शपथ भी दिलाया।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे संपत्ति कार्ड से प्राप्त होने वाले लाभों तथा जन सामान्य को विभिन्न योजनाओं में आने वाली सुगमताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद बस्ती में कुल 1814 ग्रामों में 116634 घरौनी का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि नयी टेक्नालजी आने से तहसील के कार्य में बेहतर सुधार होगा। कार्यक्रम के अन्त में उन्होने जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा उपस्थित ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, डीडीओ अजय सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में स्वामित्व योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।         “अजीत मिश्रा”

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!