अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता रायबरेली
मो 9170804072
रायबरेली _ में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के अंतर्गत ऑल इंडिया मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आगाज डॉक्टर शशीकांत शर्मा ने फीता काटकर टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, यह टूर्नामेंट शहर के गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स अकैडमी मठिया में आज से शुरू होकर 6 फरवरी चलेगा,इस टेनिस टूर्नामेंट में देश भर महाराष्ट्र पंजाब हरियाणा दिल्ली असम के लगभग 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं टूर्नामेंट के आयोजक एवं सचिव मोहम्मद अयाज ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 30 वर्ष से 70 वर्ष तक के खिलाड़ी ही भाग ले रहे हैं, इस टूर्नामेंट में 25 महिला खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रही है।