जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः एसपी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती – कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहट उर्फ बैरिहवा निवासिनी अजिता त्रिपाठी पत्नी नीरज त्रिपाठी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में कहा गया है कि गाटा संख्या 401, 402 भूमि पर मालवीय रोड पर उनका पुश्तैनी मकान व सहन तथा खाली जमीन स्थित है जो नगर पालिका परिषद बस्ती में दर्ज है । उनके पूर्वजों ने रजिस्टर्ड बैनामा सन 1961 में लिया था । विपक्षी कृष्ण चन्द्र वो प्रकाश चन्द्र पुत्रगण अक्षय कुमार वो अनुराग पुत्र प्रेमचन्द्र उनके मकान व सहन व खाली जमीन को अपना बताकार जबरदस्ती कब्जा करने के प्रयास में हैं। इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस व थाना कोतवाली को सूचना दी गई किन्तु अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही न होने से विपक्षियों का मनोबल बढ गया है। वे लगातार धमकी और गालियां देकर जमीन पर जबरिया कब्जा कर लेने की कोशिश कर रहे हैं। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उनकी जमीन और परिवार के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराया जाय। “अजीत मिश्रा”