सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ।कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि समग्र- ई केवाईसी का लक्ष्य पूर्ण करने वाले पंचायत एवं नगरीय निकाय से संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी निर्देश दिए गए कि 70 प्लस आयुष्मान कार्ड का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने वाले अधिकारी, कर्मचारी को भी उत्कृष्टता के आधार पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ ऐसे कर्मचारियों के नाम अपर कलेक्टर कार्यालय में अवश्य प्रदान करें जो लगातार अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे शासकीय सेवकों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुख को निर्देश दिए कि वे गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में उन्हें सौंपे गए विभागीय दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें।
2,515 Less than a minute