
मकान निर्माण रोकने का आरोपः लगाया न्याय की गुहार
बस्ती । रूधौली थाना क्षेत्र के महुआ निवासी मनीराम ने उप जिलाधिकारी रूधौली के साथ ही जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियांे को पत्र देकर मकान निर्माण कराये जाने की मांग किया है।
पत्र में मनीराम ने कहा है कि अपनी जमीन पर मकान निर्माण करवा रहा है । गाटा संख्या 42 में रामनरायन, बुझारत, हरीराम, मनीराम आदि सह खातेदार के रूप में दर्ज हैं। जमीन का आपसी सहमति पर बटवारा हुआ था इसके बावजूद रामनरायन, बुझारत पुत्रगण मंहगू निर्माण कार्य में बाधा पैदा कर रहे हैं। मजबूरन मनीराम का परिवार झोपड़ी में रह रहा है और मकान का निर्माण रूका हुआ है। उसने मांग किया है कि उसे मकान बनवाने दिया जाय और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।
बस्ती । रूधौली थाना क्षेत्र के महुआ निवासी मनीराम ने उप जिलाधिकारी रूधौली के साथ ही जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियांे को पत्र देकर मकान निर्माण कराये जाने की मांग किया है।
पत्र में मनीराम ने कहा है कि अपनी जमीन पर मकान निर्माण करवा रहा है । गाटा संख्या 42 में रामनरायन, बुझारत, हरीराम, मनीराम आदि सह खातेदार के रूप में दर्ज हैं। जमीन का आपसी सहमति पर बटवारा हुआ था इसके बावजूद रामनरायन, बुझारत पुत्रगण मंहगू निर्माण कार्य में बाधा पैदा कर रहे हैं। मजबूरन मनीराम का परिवार झोपड़ी में रह रहा है और मकान का निर्माण रूका हुआ है। उसने मांग किया है कि उसे मकान बनवाने दिया जाय और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।