
सिंगरौली चितरंगी
नौडिहवा पोड़ी हाई स्कूल के प्राचार्य कामता प्रसाद तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां शासकीय हाईस्कूल नौडिहवा में पदस्थ प्राचार्य कामता प्रसाद तिवारी 31 जनवरी को आज सेवानिवृत्त हो गए उनका स्कूल परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा संकुल अंतर्गत समस्त स्टाफ एवं गांव के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि हाई स्कूल नौडिहवा में प्रथम बार किसी प्राचार्य को सेवानिवृत्ति की भव्य विदाई दी गई। तिवारी जी ने जिला सिंगरौली के, चितरंगी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं जिले के अन्य विद्यालयों में, व्याख्याता, के पदों पर रहकर सफलता से 38 वर्ष 1 माह अपनी सेवा के पूर्ण किए
सीधी मझौली चमराडोल प्रथम नियुक्ति, नौडीहवा, बारहट, पड़री मुड़पेली खुर्द,कोरसर बीईओ आंफिस चितरंगी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल चितरंगी बर्दी सहित व्याख्याता , प्राचार्य हाई स्कूल नौडिहवा सेवाएं दिया है
इन्हें राज्य पाल पुरस्कार के साथ भोपाल 2015 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी सम्मानित किया गया इससे भी बढ़कर राष्ट्रपति पदक 5 सितंबर 2014 नई दिल्ली में पुरस्कृत किया गया था जो शिक्षा जगत के साथ साथ सिंगरौली जिले के गौरव की बात थी।