वाराणसी में श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूलने में आज हुए 22 वाहन सीज, 35 का हुआ चालान कार्रवाई से मचा हड़कंप
चन्दौली
वाराणसी महाकुंभ पलट प्रवाह के बीच श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूली मामले में परिवहन और पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर 22 वाहनों को सीज और 35 का चालान किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्याम लाल ने मीडिया को बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में सवारियों से अधिक किराया वसूलने और वाहनों में अन्य कमियां पाए जाने के दौरान 22 वाहनों को बंद किया गया है। वहीं, नियमों का उल्लघंन करने में 35 वाहनों का चालान किया गया है।
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई कि अधिक किराया न वसूले। निर्धारित किराया से अधिक किराया वसूलने पर वाहन के परमिट निरस्त और लाइसेंस निलंबित भी किए जाएंगे।
वाराणसी ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह ने हमारे प्रतिनिधि से कहा कि सभी ऑटो चालकों से अपील किया गया है कि निर्धारित किराया ही यात्रियों से लें। अधिक किराया वसूली पर कार्रवाई तय है।