अंबेडकरनगर
शादी का झांसा देकर किशोरी का शारीरिक शोषण करने के आरोपी चिकित्सक डॉ. इंद्रेश यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमओ ने शासन को पत्र भेजा है। मामले में चिकित्सक के एक सहयोगी वीरेंद्र यादव को भी नामजद किया गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
सुल्तानपुर के बबुरा सेमरी गांव निवासी डॉ. इंद्रेश मौजूदा समय में बेवाना सीएचसी में तैनात था। इसके पूर्व में उसकी अकबरपुर सीएचसी में तैनाती थी। अकबरपुर कस्बे की किशोरी सीएचसी अस्पताल में इलाज कराने आया करती थी। आरोप है कि डॉ. इंद्रेश यादव ने इसी दौरान किशोरी का मोबाइल नंबर ले लिया और बात करने लगा। चिकित्सक ने खुद को अविवाहित बताकर शादी करने का झांसा दिया और शारीरिक शोषण करने लगा। भरोसा जीतने के लिए 22 सितंबर 2024 को वह किशोरी को अपने गांव बबुरा सेमरी भी ले गया। आरोप है कि वहां भी चिकित्सक ने किशोरी का शारीरिक शोषण किया। इसका पता किशोरी की मां को चला तो उन्होंने शादी के लिए दबाव डाला, लेकिन आरोपी चिकित्सक ने खुद को शादीशुदा बताते हुए विवाह करने से इन्कार कर दिया।
शनिवार को पीड़िता को लेकर उसकी मां कोतवाली पहुंची और चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि आरोपी के साथी वीरेंद्र यादव की तलाश की जा रही है। चिकित्सक के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी सीएमओ ऑफिस भेज दी गई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि आरोपी डॉ. इंद्रेश यादव के खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई होगी। इसके लिए पत्र भेजा जा चुका है।
2,501 1 minute read