अंबेडकरनगर
कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीसीएम और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनोंं के चालक घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं तीन हाइड्रा और जेसीबी की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। इसके चलते करीब दो घंटे तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे।
बिहार प्रांत के सीमागढ़ी जनपद निवासी ट्रक चालक कमलेश शुक्ल ने बताया कि वह शनिवार को दरभंगा से ट्रक पर प्लास्टिक की बोतलें लादकर मेरठ के लिए निकले थे। रविवार सुबह करीब 11 बजे टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जा रहे थे। तभी हाईवे पर सम्मापुर के निकट सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर उनके ट्रक में सामने से आकर टकरा गई। दुर्घटना में कमलेश के साथ डीसीएम चालक भी घायल हो गया। बीच हाईवे पर सड़क हादसा होने के बाद दोनों तरफ वाहनों का आवागमन ठप हो गया। इससे सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। घटना की जानकारी होते ही यातायात प्रभारी जेबी यादव और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक और डीसीएम को हटवाने के लिए तीन हाइड्रा मशीन और एक जेसीबी को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद एक बजे दोनोंं वाहनोंं को हटवाकर यातायात बहाल कराया जा सका। कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि दोनों वाहन कब्जे में ले लिए गए हैं। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
2,503 1 minute read