*5 और 6 फरवरी को होगा पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 फरवरी 2025/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में जिला, जनपद और ग्राम पंचायत के सदस्य, सरपंच और पंच के लिए नामांकन की वापसी 06 फरवरी 2025 तक निर्धारत है। अभ्यर्थी ने जिस संबंधित कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र जमा किया, उस जोन कार्यालय में नामांकन की वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रत्याशियों की सूची और चुनाव चिन्ह 06 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव अंतर्गत न्यायालय अपर कलेक्टर में जिला पंचायत सदस्य अंतर्गत सारंगढ़ क्षेत्र क्रमांक 5 से 9 और बरमकेला क्षेत्र क्रमांक 1 से 4 तथा न्यायालय कलेक्टर में बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 10 से 14 तक के सदस्य हेतु, सारंगढ़ जनपद पंचायत के 25 सदस्य हेतु तहसील कार्यालय सारंगढ़ में, बरमकेला जनपद पंचायत के 25 सदस्य हेतु तहसील कार्यालय बरमकेला में और बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के 25 सदस्य हेतु तहसील कार्यालय बरमकेला में नाम वापसी प्रक्रिया कर सकते हैं। इसी प्रकार संबंधित कार्यालय जहां अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया, उस जोन कार्यालय में पंच सरपंच पद के नामांकन की वापसी कर सकते हैं।