जोधपुर की बासनी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 138 कार्टून शराब के बरामद किए, कपड़ों की गांठों के बीच छुपा कर गुजरात ले जाई जा रही थी, पुलिस ने सुरेश कुमार वैष्णव निवासी बालेसर दुर्गावंता वही खेराजराम जाट निवासी लवेरा बावड़ी को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर सुरेश विश्नोई ने की कार्यवाही।
बासनी SHO नितिन दवे ने दी जानकारी।
जोधपुर से सचिन करवा वंदे भारत न्यूज जोधपुर