आगरा/जयपुर/सीकर. उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के रॉयल सरोवर पोर्टिको होटल में जॉर्जिया डिजिटल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह और कार्यक्रम “आगमन–2025” का आयोजन किया गया। इस समारोह में देश विदेश से आई हस्तियों ने शिरकत की। इस समारोह में जॉर्जिया डिजिटल यूनिवर्सिटी की रिप्रेजेंटेटिव लूना फर्नांडीज, चीफ़ गेस्ट मिस इंडिया सिमरन आहूजा, जीडीसी रेवेन्यू राजेश चौबे, एमएलए पुरुषोत्तम खंडेलवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस समारोह में वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज के एडिटर हरत कुमार निवासी खूड़ (सीकर) को जॉर्जिया विश्विद्यालय द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इसी के साथ इस मानद उपाधि को प्राप्त करने के बाद खूड़ (सीकर) के हरत कुमार अब डॉ. हरत कुमार के नाम से जाने जायेंगे। इस से पहले डॉ. हरत कुमार भारत गौरव अवॉर्ड–2024 से भी सम्मानित हो चुके हैं।