
नागपुर-: माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ मेले मे संगम तट पर श्रद्धालु भक्तगणों के द्वारा स्नान किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 12बजे तक 1•59 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। एक अनुमान के अनुसार लगभग 2•5 करोड़ श्रदधालुओं के संगम में स्नान करने के लिए पहुंचने का अंदाज है। माघी पूर्णिमा पर पूरे प्रयागराज मे नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। महाकुंभ क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के वाहन पर रोक लगाई गई है। श्रद्धालुओं को शहर से आठ से दस किमी• पैदल चलकर पहुंचना पड़ रहा है।