![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
*उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम में आज दिनांक 12.02 2025 को 04 मामलों में माननीय न्यायालय जनपद खीरी द्वारा दण्डित किया गया*
1- वर्ष 2002 में थाना खीरी जनपद खीरी पर अभियुक्त संजय पुत्र राजाराम नि०ग्राम मो0 जिनसी थाना व जिला खीरी द्वारा किसी गिरोह का सदस्य होने पर मु०अ०स० 305/2002 धारा 401 भादवि थाना थाना खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय एसीजेएम-2 खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को कोर्ट उठने तक की अवधि का कारावास व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
2- वर्ष 1995 में थाना खीरी जनपद खीरी पर अभियुक्त सत्तार पुत्र फिदा हुसैन नि०ग्राम वनिका तकिया थाना व जिला खीरी द्वारा चोरी की घटना कारित करने पर मु०अ०स० 271/1995 धारा 379 भादवि थाना थाना खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय एसीजेएम-2 खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को कोर्ट उठने तक की अवधि का कारावास व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
3. वर्ष 2002 में थाना खीरी जनपद खीरी पर अभियुक्त छोटे खान पुत्र मैंकू खान निवासी खंजन पुरवा थाना धौरहरा जिला खीरी द्वारा चोरी की घटना कारित करने पर मु०अ०स०.249/2002 धारा 379, 411 भादवि थाना खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय एसीजेएम-2 खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को कोर्ट उठने तक की अवधि का कारावास व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है
4.वर्ष 2002 में थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी पर अभियुक्त गुड्डू पुत्र बिन्द्रा प्रसाद निवासी हसनपुर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी द्वारा पीड़ित के साथ मारपीट कर करने की धमकी देने पर मु०अ०स० 763/2002 धारा 323, 504, भादवि थाना खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय सीजेएम खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि का कारावास व 750/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।