उत्तर प्रदेशबस्ती

प्रधान ने की सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत

प्रधान ने की सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत

 बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहरा प्रधान हीरालाल ने गांव के ही कुछ लोगों पर गाली गलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस से शिकायत किया है। प्रधान ने बताया ग्राम पंचायत में पैमाइश के उपरांत बंजर जमीन पर जल जीवन मिशन की पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। 

इसी बंजर जमीन पर महुआ के कुछ पेड़ है। जिसका नीलामी कर पैसा ग्राम पंचायत में कार्य के लिय पेड़ कटवाया जा रहा था। बुधवार की दोपहर की पेड़ काटते वक्त गांव के कुछ लोग गली गालोज और धमकी देते हुए कार्य को बंद कर दिया गया। सूचना पर मौके पर 112 की पुलिस टीम पहुंची। ग्राम प्रधान हीरालाल ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई किया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!