सारणी शोभापुर बगडोना में बडे पैमाने पर जारी हे सट्टा का अभेध कारोबार सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार शोभापुर में कोई नया सट्टा खवाड ने अपना धंधा चालु किया है सुत्र बताते है शोभापुर में कांग्रेस समर्थक एक आदमी ने अपना सट्टा चालू किया हे जिसमे अब मामला बराबर का हो गया हे जिसकी लडाई काफी दिनों से चल रही थी जिसे लेकर कांग्रेस अब शायद ही आवाज उठाएं खूलेआम सट्टा सारणी बगडोना शोभापुर में बेखोफ जारी है मामले कि जानकारी के लिए जब हमने सारणी टी आई जयपाल इवनाती जी को फोन किया तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया वहीं एक के नब्बे के चक्कर में लोग तवाह हो रहे हे शोभापुर में बाजार के पास कालीमाई में जेरी चोक मे कैलाश नगर मे कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास खुलेआम चल रहा हे शोभापुर में जहा खुलेआम सट्टा चल रहा वह से स्कुली बच्चे का आना जाना लगा रहता है मगर पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं एक के नब्बे के चक्कर में लोग कंगाल हो रहे वहीं सट्टा खिलाने वाला बगडोना का मेन ख्वाब ने बड़ी बिल्डिंग तान ली है जो अपनी किराने कि दुकान केआड में काफी सालों से खुलेआम सट्टा चला रहा है वहीं सारणी पुलिस थाना प्रभारी का ढुलमुल रवैया से सट्टा ख्वाडओर बेखोफ होकर सट्टा चला रहे हे