
फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में विधायक मनीष असीजा के ड्रीम प्रोजेक्ट का भूमि पूजन संपन्न
फिरोजाबाद शहर के विकास को नई गति देने के क्रम में विधायक मनीष असीजा के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पेमेश्वर गेट पुलिया से लेकर आशाबाद रेलवे फाटक तक दाहिनी ओर 1.30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आज कन्हैया नगर पार्क में आयोजित किया गया, जिसे असीजा ने वर्ष 2008 में पालिकाध्यक्ष रहते हुए निर्मित कराया था।गौरतलब है कि इससे पहले सदर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से रेलवे स्टेशन से चंद्रवार गेट पुलिया, पेमेश्वर गेट पुलिया होते हुए आसफाबाद रेलवे फाटक तक करीब 3.50 किलोमीटर तथा दाहिनी ओर लेबर कॉलोनी फाटक से चंद्रवार गेट होते हुए पेमेश्वर गेट रेलवे पुलिया तक करीब 2.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। हालांकि, विभिन्न कारणों से 1.30 किलोमीटर लंबी यह सड़क अधूरी रह गई थी, जिससे लाइन पार क्षेत्र के निवासियों को आसफाबाद और फतेहाबाद रोड तक पहुंचने में अतिरिक्त समय लग रहा था।अब इस सड़क के निर्माण से चंद्रवार गेट पुलिया के चौड़ीकरण और प्रगति पर चल रहे परमेश्वर गेट पुलिया चौड़ीकरण कार्य के साथ मिलकर फिरोजाबाद और लाइन पार क्षेत्र के निवासियों को यातायात में बड़ी राहत मिलेगी। इस परियोजना से स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी और आवागमन अधिक सुगम व तेज़ हो सकेगा।सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक मनीष असीजा का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने इसे ऐतिहासिक कार्य बताया, जो फिरोजाबाद के विकास में एक और मील का पत्थर साबित होगा।