
अभियान का उद्देश्य यातायात को बाधित करने वाले दुकानदार हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध वाहन चलानी कार्यवाही की गई।
को समझाएं देने के उपरांत भी जिन वाहन चालकों में सुधार नहीं हुआ उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करना है । जिले में चलाए जा रही है अभियान के तहत थाना करेली अंतर्गत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा तेज आवाज वाले साइलेंसर दो पहिया वाहन के खिलाफ कार्रवाई का करते हुए 15 बाइकएवं तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए वाहनों से साइलेंसर निकले जाकर जप्त किए गए थे । जिन्हें आज दिनांक 17 3 2025 को बर Man करेली चौराहे पर बुलडोजर के माध्यम से नष्ट कर । आमजनों को संदेश दिया गया कि अपने वाहन में तेज आवाज वाले सारांश स का उपयोग न इससे बीमार स्कूली छात्र-छात्राओं एव आम जनों को असुविधा का सामना करना पड़ता है एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संधि भूरिया एचडी डोप नरसिंहपुर मनोज गुप्ता एवं यातायात प्रभारी तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।