जावरा—यहां मेला मैदान के सामने स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप शराब की दुकान खोले जाने की खबर मात्र ने क्षेत्र के रहवासियों को गुस्से से भर दिया है। इसके विरोधस्वरूप लोगों ने मंगलवार को एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को इस मामले में ज्ञापन सौंपकर उक्त स्थान पर मदिरा विक्रय की दुकान नहीं खोले जाने की मांग की। एसडीएम को दिए गए पत्र में उल्लेख है कि जावरा के सरकारी अस्पताल के समक्ष संचालित वाइन शॉप को अगले महीने की एक तारीख से दशहरा मैदान के नजदीक बंद पड़ी फेक्ट्री में शुरू की जाने की सूचना मिली है। जो कि सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से उचित नहीं है। वार्ड क्रमांक 27 के अंतर्गत स्थित दशहरा मैदान रोड पर वर्षों पुराना प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर बना हुआ है। जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। यहां हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होता है। पत्र में कहा गया है कि इस जगह पर शराब का ठेका प्रारंभ होने से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मंदिर पर आए दिन होने वाले कार्यक्रम में शराबियों द्वारा ख़लल डाली जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों द्वारा यहां बैठकर ही मदिरापान करने से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होकर शांति भंग होने की सम्भावना बनेगी।