A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानमें लगी आग: मालिक का आरोप-रंजिशन.लगाई गई आग, CCT कैमरे दिखाकर.बोला-आग के वक्त आया एक आदमी

मुरादाबाद में इलेक्ट्रानिक सामान की एक दुकान मेंभीषण आग लग गई। दुकान मालिक ने रंजिशन दुकानमें आ लगाए जाने का आरोप लगाया है। दुकान मालिकका कहना है कि रात में जब वो घर जाता है तो दुकानकी लाइट पूरी बंद करके जाता है। ऐसे में शॉर्ट सर्किटकी संभावना नहीं है।

मुरादाबाद के थाना कोतवाली इलाके के कोर्ट रोड़ परमंसूरी इलेक्टू्रॉनिक्स में ये हादसा हुआ । दुकान में देररात अचानक भीषण आग लग गई। रात करीब 2 बजेउधर से गश्त पर निकली लैपर्ड पर तैनात पुलिस वालोंकी नजर पड़ी तो उन्होंने इस बारे में फायर ब्रिंगेड कोबताया। रात में ही दुकान मालिक को भी दुकान में आगलगने की जानकारी दी गई।

दुकान के मालिक शान का कहना है कि दुकान मेंकिसी ने रंजिश के चलते आग लगाई है। उसने कहा किसीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने से पता चला है।कि आग लगने से ठीक पहले एक आदमी वहां से गुजराहै। जिसके बाद दुकान में आग लग गई। दुकान मालिकइसी आधार पर रजिशन आग लगाए जाने का दावा कररहा है। उसका कहना हैं कि उसका पड़ोस के दुकानदारसे मुकदमा चल रहा है। जिसके चलते उसी ने दुकान में

टेर रत था लार्त है।

Back to top button
error: Content is protected !!