
माघ मेला प्रयागराज में भईया जी का दाल भात परिवार बना जन आस्था का केंद्र
— विगत 6 वर्ष से चल रहा नियमित भोजन प्रसाद वितरण। — काली मार्ग, पांटून पुल नंबर 1 से पहले कोतवाली के सामने चल रहा है दाल भात परिवार का शिविर।
संगम, प्रयागराज। भूखी मानवता की सेवा को समर्पित व मां काली शक्ति साधना केंद्र की दिव्य प्रकल्पना भईया जी का दाल भात परिवार का शिविर माघ मेला प्रयागराज में आम जनमानस के आस्था का केंद्र बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार भईया जी का दाल भात परिवार विगत 6 वर्षों से तीर्थराज प्रयागराज में संगम तट पर बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर के सामने प्रतिदिन शाम 5 बजे से जरूरतमंद लोगों में ताजा, पौष्टिक व निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरण करता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भईया जी का दाल भात परिवार का शिविर काली मार्ग पर पांटून पुल नम्बर 1 से पहले कोतवाली के सामने लगा हुआ है।
बता दें कि माघ मेला में लगने वाला यह प्रथम शिविर है जोकि न सिर्फ माघ मेला में बल्कि अनवरत पूरे साल भर जरूरतमंदों में निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरण करता है। इस संगठन को आम जनमानस के बीच में सेवा, संस्कार, सदव्यवहार का परिचायक माना जाता है।
अहमद रजा खान जिला संवाददाता गोंडा वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़