
*जयपुर को कैसे मिले गंदगी से छुटकारा हमेशा रैंक में क्यों पिछड़ता है हमारा जयपुर ये है सबसे बड़ी वजह*
31 मार्च 2025 राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम के कर्मचारि भारी लापरवाह इस लिए हमारा जयपुर हर बार सफाई रैंक में पिछड़ता है 17 सफाई कर्मी वार्ड में किन्तु उपलब्ध मात्र 8 सफाई कर्मी 8 सफाई कार्मिकों के भरोसे वार्ड 25 की साफ सफाई 9 सफाई कर्मी 15 दिनों से बिना सूचना के लंबे अवकाश पर ये वह सफाई कर्मी है जिन्हें या तो झाड़ू लगाने में शर्म आती है या फिर यह मिली भगत से घर पर बैठकर अपनी तनख्वाह किसी न किसी तरीके से उठा रहे हैं वार्ड 45 वैशाली नगर जयपुर हाजरी गाह में हाजरी करने वाले *एस आई अशोक* से जब मीडिया ने पूछे सवाल तो जवाब नहीं दे पाए….
*नगर निगम अफसर ऐसे सफाई कर्मचारी जो बिना कारण बताए लंबी छुट्टी करते है उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं करते अफसर क्यों बचाने में जुटे रहते है*
*लापरवाह सफाई कर्मियों को क्यों दो – दो हफ्ते अवकाश बीत जाने पर भी नोटिस जारी नहीं करते*
*क्या अफसर नहीं चाहते जयपुर सफाई में पहली रैंक हासिल करे*
*जिम्मेदार अफसर आखिर कुर्सी पर बैठ कर क्यों आंखे मूंदे हुए है*