
बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा: मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल
बस्ती, 8 अप्रैल 2025।
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती-बांसी मार्ग पर कोडरी गांव के सामने मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। करीब साढ़े दस बजे एक बाइक और मैजिक वाहन की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 36 वर्षीय पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी अपनी 60 वर्षीय पिता तुलसीराम और 56 वर्षीय मां करमा देवी को लेकर बाइक से इलाज के लिए बस्ती जा रहे थे। करमा देवी लकवे की बीमारी से पीड़ित थीं। जैसे ही वे कोडरी गांव के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक मैजिक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि पिंटू और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। पिता तुलसीराम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भेजवाया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और बाहर रहकर बढ़ई का काम करता था। हादसे की खबर मिलते ही गांव और आस-पास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रिश्तेदार और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.