A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

शाहपुर में मुस्कान होटल के बाजु में कपड़े कि दुकान कि आड़ में लिखा जा रहा सट्टा

शाहपुर में मुस्कान होटल के बाजु में कपड़े कि दुकान कि आड़ में पतोवापुरा में  खुलेआम सट्टा चल रहा मगर आज तक इस सट्टा खवाड पर कोई कैश नहीं बनना आस्चर्य कि बात हे‌मे नही ये अखबारो‌कि कटिंग भी बता रही किस तरह शाहपुर मे‌ खुलेआम सट्टा चल रहा एक के अस्सी के चक्कर में लोग ओर अब तो युवा वर्ग भी साटकट में लखपती बनने कि चाह में कंगाल हो रहे ओर शाहपुर में सट्टा किंग बिल्डिंग्स तान रहे लक्जरी कारें खरीद रहे शाहपुर में सट्टा एस बी आई बैंक के‌ साईड में स्टेशनरी कि दुकान कि आड़ में जनपद पंचायत के पीछे पतोवापुरा मे‌ खुलेआम चल रहा है जिस पर अंकुश लगाने में शाहपुर पुलिस बिफर सावित हो रही है जबसे शाहपुर थाना में थाना प्रभारी ठाकुर बने तबसे अभेद काम रेत सट्टा गौवंश तस्करी फोर लेन पर खूलेआम चालू हो गयी है‌ जानकारी के लिए जब थाना इंचार्ज को फोन लगाओ‌तो कहते हैं अभी दिखाता हूं मगर उनका अभी अभी नहीं आता है‌

ब्यूरो रिपोर्ट

राजेश नगदे वंदे भारत लाईव टीवी जिला रिपोर्टर बेतुल

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!