
Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले के बाद वाराणसी में मिले 10 पाकिस्तानी, एक को भेजा वापस
वाराणसी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में वीजा पर भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वाराणसी में वीजा पर रह रहे 10 पाकिस्तानी नागरिकों में से एक को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। वाराणसी सीमा क्षेत्र में 10 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे थे, जिनमें 9 लॉन्ग टर्म वीजा पर और 1 शॉर्ट टर्म वीजा पर थे। आदेश मिलते ही शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिक को पुलिस निगरानी में बीती रात दिल्ली भेजा गया, जहां से उसे अमृतसर होते हुए बाघा बॉर्डर पर वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा।पाकिस्तानियों पर कड़ी नजर
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शेष बचे पाकिस्तानी नागरिकों पर पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इन 10 नागरिकों में एक बुजुर्ग हिंदू महिला भी शामिल हैं, जो महमूरगंज इलाके में अपने बेटों के साथ रह रही हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि हर संदिग्ध गतिविधि पर गहरी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी।सभी थानों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश
सीपी मोहित अग्रवाल ने सभी थानाध्यक्षों और एलआईयू अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के जो भी नागरिक अवैध रूप से वाराणसी में रह रहे हैं, उन पर सतर्क निगरानी रखी जाए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है और पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है।