सिकंदराराऊ (हसायन) 04 मई। उद्यौ मन न भए दस बीस अर्थात् उद्धव हमारा मन सिर्फ एक ही कोई दस बीस मन नही जो एक किसी में लगा दिए तो दूसरा किसी और के लिए लगा दिए जाए। उक्त प्रवचन दिव्य योग कला मंदिर जैतपुर में आयोजित महाप्रभु रामलाल मृतम कथा के पांचवें दिन आचार्य कलाधर जी महाराज ने उद्धव गोपी संवाद प्रसंग पर कथा का मार्मिक वर्णन करते हुए कहें। आचार्य कलाधर जी महाराज ने कहा कि उद्वव जी को अपने ज्ञान पर बहुत अभिमान था वह अपने ज्ञान को लेकर ईश्वरीय स्वरूप में मनुष्य रूप में अवतरित हुए भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष अपने ज्ञान का बखान करते रहते थे। एक दिन भगवान श्रीकृष्ण ने उद्धव जी को अपने गांव वृंदावन गोकुल के लिए गोपियो के पास ज्ञान की बातें सुनाने के लिए भेज दिया। मगर कोई भी बृजवासी उद्वव के ज्ञान को सुनने व समझने के बजाए स्वंय भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम के वशीभूत होकर आनंदित होते दिखाई दिए। जब उद्वव जी ने गोपियो से कहा कि वह उनके कान्हा के यहां से आए है तो कोई भी बृजवासी यहां तक गौवंश भी उद्धव की बात सुनने के बजाए स्वंय बृजवासी के प्रेम में समावेश होते दिखाई दिए। भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा भेजे गए ज्ञान स्वरूपी अभिमान रखने वाले उद्धव जी का ज्ञान बजवासियो की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अगाध प्रेम लीला को देखबृजवासियो की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अगाध प्रेम लीला को देख स्वंय भी अपने ज्ञान को भूल गए। कथा प्रसंग के सम्पन्न होने पर आरती उतारी गई। इस अवसर पर परीक्षत विनय शर्मा, काशीनाथ मिश्रा, विपिन भारद्वाज, धर्मेन्द्र सिंह राना, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, सत्यपाल सिंह, डॉ. सतेन्द्र सिंह, डॉ. अरविंद कटारा, नीरज शर्मा, उमेश चन्द्र शर्मा, देवेश उपाध्याय, रमेश चन्द्र उपाध्याय, देवेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न गुरूभाई बहन मौजूद रहे।
उप विकास आयुक्त, गया नवीन कुमार की अध्यछता मे सम्पूर्णता अभियान सम्मान सा. समारोह एवं आकांक्षा हाट के आयोजन की तैयारियो को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया l
26/07/2025
यूपी के PCS से IAS बने अफसरों को बैच अलॉट हुआ
26/07/2025
प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई.
26/07/2025
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
26/07/2025
कारगिल विजय दिवस पर मेरा युवा भारत ने शहीदों को किया नमन
26/07/2025
जिले में प्रदेश की मूल गौवशीय नस्ल एवं भारतीय नस्ल की दुधारू पशुओं की प्रतियोगिता में विजेता पशुपालकों को पुरस्कार वितरण किया
26/07/2025
प्री-प्लेसमेंट ड्राइव में 19 युवाओं का चयन
26/07/2025
चौपाटी निर्माण सहित वार्ड क्रमांक 14 में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
26/07/2025
मां की नृशंस हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
26/07/2025
अवैध रूप से शराब पिलाने और सट्टा संचालित करने वाले दुकानदार पर की गई कार्यवाही
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!