
बिजय माजूमदर
वन्दे भारत न्यूज़ कांकेर पखांजुर ——शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर से कक्षा दासवी की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी इशिका बाला 99.16%अंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल की। आपको बता दु की कुमारी इशिका बाला पी.व्ही नंबर 51 निवासी श्री शंकर बाला तथा श्रीमती इति बाला की सुपुत्री है, श्री शंकर वाला पेशे से किसान है। कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थी इस कारण बहुत मायूस थी पर बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में एक साथ दो-दो मैदान पर जंग लड़ी और रिजल्ट के मैदान में तो जंग जीत गई पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर आई पर कैंसर से जंग अभी भी जारी है। इशिका बाला ने अपने इस जीत का श्रय उनके माता पिता उनके पूरे परिवार एबं हायर सेकेंडरी स्कूल गोण्डाहुर के प्राचार्य श्री अरुण कुमार कीर्तनीय एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया है पूरे परोलकोट क्षेत्र में खुशी का माहोल है क्षेत्रवाशी भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि इशिका जल्दी कैंसर की बीमारी से ठीक हो जाए आगे अपना पढ़ाई जारी रखें और अपनी करियर में ऊंचे से ऊंचे मकाम तक पहुंचे ।