A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़रायपुर

समाधान शिविर लोगो को मिला राशन, आयुष्मान,श्रम और मनरेगा कार्ड

 समाधान शिविर में लोगों को मिला राशन, आयुष्मान, श्रम और मनरेगा जॉब कार्ड

 

बांसउरकुली क्षेत्र के 12 गांव से मिला 23 हजार कार्य की मांग

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 मई 2025/सुशासन तिहार के तृतीय चरण में बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांसउरकुली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों, अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के हितग्राहियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, आदि उनके मांग के अनुरूप प्रदान किए गए। बांसउरकुली क्षेत्र के 12 गांव से मिला 23 हजार 25 कार्य का मांग प्राप्त हुआ है।

 

सुशासन तिहार में बिलाईगढ़ क्षेत्र के 12 गांव से 23025 मांग प्राप्त हुआ, जिसमें पीएम आवास ग्रामीण के 976, स्वच्छ भारत मिशन के 12, मनरेगा के 232, पेंशन के 43, राशन कार्ड के 68 आवेदन शामिल है। बिलाईगढ़ ब्लॉक के हितग्राहियों को महिला एवं बाल विकास विभाग से 3 अन्न प्रासन्न, 2 किशोरी बालिका सम्मान, श्रम विभाग से 7 श्रम कार्ड, राजस्व विभाग से 8 भूमि स्वामी को किसान (ऋण) पुस्तिका, पंचायत विभाग से 53 जॉब कार्ड वितरण, खाद्य विभाग से 23 राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग से राधे लाल और परमिला बाई को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग से 20 किसानों को खरपतवार नाशक दवा वितरण, वन और उद्यानिकी विभाग से पौधा वितरण किया गया।

 

शिविर में शामिल जनप्रतिनिधि

 

समाधान शिविर का शुभारंभ बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष जयशंकर साहू के साथ साथ जिला और जनपद पंचायत के सदस्यों में युवराज शरण सिंह, सुशीला साहू, भगवंतीन कुंजराम पटेल, दिनेशलाल जांगड़े आदि जनप्रतिनिधि शामिल थे।

 

अधिकारी रहे मौजूद

 

शिविर में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, बिलाईगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (रा) डॉ. वर्षा बंसल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतीक प्रधान, तहसीलदार कमलेश सिदार समेत जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिती रही।

 

नागरिकों और आवेदकों को मेडिकल जांच सुविधा था, जिसमें 184 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। पशुपालक किसानों के पशुओं के लिए भी डॉक्टर और दवा का स्टॉल भी नागरिकों के लिए बुनियादी सुविधा केंद्र था। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्टाल से पेयजल संबंधी शिकायत को दूर करने के लिए अधिकारी उपस्थित थे। विद्युत संबंधी किसी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए सहायक अभियंता राणा सिंह उपस्थित थे। इसी प्रकार श्रम, पंचायत, राजस्व, लोक स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास आदि के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!